कुशीनगर को सीवान ने 6 विकेट से हराया
कुशीनगर को सीवान ने 6 विकेट से हरायाटीम के सीवान पहुंचने पर हुआ स्वागतफोटो 33 टीम के खिलाड़ी.सीवान. यूपी के कुशीनगर को सीवान के पप्पु एकेडमी ने 6 विकेट से पराजित कर दिया. मैच शुरू से ही रोमांचक रहा. यह मैच गोपालगंज में खेला गया था. टीम के सीवान पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. […]
कुशीनगर को सीवान ने 6 विकेट से हरायाटीम के सीवान पहुंचने पर हुआ स्वागतफोटो 33 टीम के खिलाड़ी.सीवान. यूपी के कुशीनगर को सीवान के पप्पु एकेडमी ने 6 विकेट से पराजित कर दिया. मैच शुरू से ही रोमांचक रहा. यह मैच गोपालगंज में खेला गया था. टीम के सीवान पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. क्वाटर फाइनल जीत कर सीवान की टीम ने सेमी फाइनल में जगह बना लिया इस मैच में कुशीनगर ने टॉस जीत कर 19.2 ओवर में 144 रन बनाया. जिसमें सीवान के विक्रम प्रताप सिंह ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए. सीवान के टीम ने 6 विकेट से मैच को जीत लिया . जिसमें सीवान के रवि शर्मा 46 रन, ब्रजेश 38 रन, व विक्रम प्रताप सिंह ने 33 रन बनाया . टीम के कोच रितेश कुमार बब्लू ने बताया कि विक्रम को मैच आफ द मैच मिला है. टीम को बधाई देने वालों में इंतेखाब अहमद, बबलू चौहान, समशीद अहमद, मुस्ताक अहमद, ताहीद, सुभाष चंद्रा आदि शामिल है.