नहीं हो रही धान की खरीद, किसान परेशान

महाराजगंज : पैक्स के अलावे किसानों की धान खरीदारी के लिए व्यापार मंडल, व सरकारी गोदाम को क्रय केंद्र बनाया गया है.लेकिन अभी तक प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं हो रही है. इससे किसान परेशान है. सरकार द्वारा सेंट्रल को – ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से राशि भी मुहैया करायी जा रही है. बावजूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 12:34 AM

महाराजगंज : पैक्स के अलावे किसानों की धान खरीदारी के लिए व्यापार मंडल, व सरकारी गोदाम को क्रय केंद्र बनाया गया है.लेकिन अभी तक प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं हो रही है. इससे किसान परेशान है.

सरकार द्वारा सेंट्रल को – ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से राशि भी मुहैया करायी जा रही है. बावजूद धान की खरीदारी धरातल पर नहीं दिख रही है. राशि को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से सरकारी गोदाम, व्यापार मंडल, प्रखंड के पैक्सों को दी जानी है.
क्या कहते हैं बीसीओ
महाराजगंज के बीसीओ राजीव कुमार का कहना है कि डाटाबेस उपलब्ध करानेवाले पैक्स को एकाउंट में राशि भेजी जा रही है. वे पैक्स अपने क्षेत्र में धान की अधिप्राप्ति कर सकते है. सरकारी निर्देश के अनुसार पैक्स को धान खरीदारी के बाद उसकी कुटाई की भी जिम्मेवारी होगी. इससे पैक्स भी परेशानी महसूस कर रहा है. गत वर्ष तक धान की कुटाई खाद्य निगम करवाता था.
इस वर्ष नयी व्यवस्था के तहत धान खरीद, उसे मिलों तक पहुंचाने, कुटाई कराने व राज्य खाद्य निगम में चावल पहुंचाने की जिम्मेवारी पैक्स को दी गयी है.
सहमी हैं पैक्स
संसाधन विहीन पैक्स डरे-सहमे हैं. लाख मेहनत के बाद मिल गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं दिया तो वे पैक्स फंस जायेंगे. उनका कल्याण मिलों के चावल गुणवत्ता पर ही निर्भर करता है.

Next Article

Exit mobile version