बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोरगुठनी . जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जिला उपाध्यक्ष राघव नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को और मजबूत पर चर्चा की गयी. दरौंदा विधायक कविता सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करने का निर्णय लिया गया. मौके पर […]
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोरगुठनी . जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक जिला उपाध्यक्ष राघव नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन को और मजबूत पर चर्चा की गयी. दरौंदा विधायक कविता सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करने का निर्णय लिया गया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सुनिल ठाकुर, सुदामा पटेल,भीम पटेल, राजेश पटेल ,सुनील सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे. बजरंग बली की प्राणप्रतिष्ठा को ले बैठक तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी गांव में रविवार को बजरंग बली प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ के लिए रामबहादुर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई,जिसमें निर्णय लिया गया कि प्राणप्रतिष्ठा यज्ञ 19 से 21 फरवरी तक चलेगा. बैठक में ग्रामीण अनिल मिश्रा, संजय मिश्रा, अमित ओझा, आचार्य पंडित नागेंदर ओझा, रमेश मिश्रा, देवचंद मिश्रा, परमात्मा मिश्रा, मनोज मिश्रा, विनोद मिश्रा, विद्यार्थी सिंह, बीरेंदर सिंह, हरेंदर सिंह, मेघनाथ प्रसाद, हरेंदर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, मनन पांडेय, ब्रजेश मिश्रा, राकेश मिश्रा, कन्हैया सिंह समेत पडोसी गांव शिवदह, सारंगपुर, तारवारा, सकरा, पांडेयपुर खम्हौरी के सैकड़ो लोगों सहित कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया. उपस्थित लोगों ने यज्ञ के दौरान तन-मन-धन से सहयोग करने का निर्णय लिया. वहीं आचार्य पंडित नागेंदर ओझा ने बताया कि यज्ञ के पहले दिन कलशयात्रा निकलेगी, जिसमें 501 कन्याएं शामिल होंगी.