900 किसानों का परमिट 15 को हो जायेगा रद्द
900 किसानों का परमिट 15 को हो जायेगा रद्दवित्तीय वर्ष 2014-15 में परमिट हुआ था निर्गतपरमिट की समय सीमा दोबारा बढ़ायी गयी थीसीवान . अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीद के लिए जारी किये गये 900 किसानों का परमिट स्वत: ही 15 जनवरी को रद्द हो जायेगा. इस परिमट का लाभ इन किसानों को 19 […]
900 किसानों का परमिट 15 को हो जायेगा रद्दवित्तीय वर्ष 2014-15 में परमिट हुआ था निर्गतपरमिट की समय सीमा दोबारा बढ़ायी गयी थीसीवान . अनुदानित दर पर कृषि यंत्र खरीद के लिए जारी किये गये 900 किसानों का परमिट स्वत: ही 15 जनवरी को रद्द हो जायेगा. इस परिमट का लाभ इन किसानों को 19 व 20 जनवरी को लगने वाले कृषि यंत्रीकरण मेले में नहीं मिल पायेगा. इन नौ सौ किसानों में कुछ वैसे किसान भी शामिल हैं, जिनको वित्तीय वर्ष 2014-15 में परमिट जारी किया गया था तथा उसकी अवधि को बढ़ा कर 14 जनवरी कर दिया गया था. सरकार ने यह निर्णय अनुदानित दर पर दिये जाने वाले यंत्र की उपलब्धि प्रभावित होने के कारण लिया है. 14 जनवरी तक ये किसान यदि किसी भी पंजीकृत दुकान से यंत्र की खरीदारी कर लेते हैं, तो उसे अनुदान का लाभ मिल लायेगा. जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने किसानों से समय रहते लाभ प्राप्त करने की अपील की है, साथ ही 19 व 20 जनवरी को लगने वाले कृषि मेले में अधिक-से-अधिक संख्या में भी भाग लेने का आग्रह किया है.