पंचायतों के अनुरूप बनेगी विकास योजना
पंचायतों के अनुरूप बनेगी विकास योजना महाराजगंज. ग्रामीण विकास विभाग ने पहले से ही सघन सह भागी योजना के तहत पंचायतों के विकास में बनाये जाने वाली याेजना में आम जन की सहभागिता दे रखी है. पंचायत के गांव टोले के लोग ग्रामसभा के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य का चयन करेंगे. चयन […]
पंचायतों के अनुरूप बनेगी विकास योजना महाराजगंज. ग्रामीण विकास विभाग ने पहले से ही सघन सह भागी योजना के तहत पंचायतों के विकास में बनाये जाने वाली याेजना में आम जन की सहभागिता दे रखी है. पंचायत के गांव टोले के लोग ग्रामसभा के अंतर्गत प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य का चयन करेंगे. चयन किये जाने वाली योजनाओं में समग्र विकास का ख्याल रखना है. नयी सरकार द्वारा ग्राम पंचायत विकास प्लान (जीपीडीपी)बनाने और उसके कार्यान्वयन में पांच विभागों को शामिल करने का नया प्रावधान है, जिसमें इन पांच विभागों के अधिकारियों को मूल्यांकन करना होगा. ग्रामसभा में लिए जाने वाली योजनाओं में मुखिया द्वारा मनमानी करने पर रोक लगेगी और पंचायतों के विकास कार्य में पारदर्शिता आयेगी.रसोइया संघ ने की बैठक महाराजगंज. शहर के स्वामी कर्म देव उच्च विद्यालय में महाराजगंज प्रखंड के रसोइया संघ की बैठक की गयी, जिसमें संघ के सदस्यों द्वारा मेहनताना बढ़ाने की मांग सरकार से की गयी. संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनन प्रसाद ने कहा कि रसोइया से जितना कार्य लिया जाता है, उसके अनुसार उन्हें मेहनताना नहीं दिया जाता है. अध्यक्ष ने कहा बार- बार आग्रह के बाद भी अगर मानदेय नहीं बढ़ाया गया, तो चरणबद्ध तरीके से हड़ताल की जायेगी. बैठक में राजाधन साह, गायत्री देवी, राजकुमार महतो, मुकुल प्रसाद आदि उपस्थित थे. खतरे को दावत दे रहा सड़क में बना गड्ढामहाराजगंज. सीवान- पैगंबरपुर सड़क में शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप पुलिया के पास खतरनाक गड्ढा बन जाने से कई बाइक चालक जख्मी हो गये. बड़े वाहन भी पलटने से बच चुके हैं. शनिवार को साइकिल सवार को गड्ढे में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. समय रहते पथ विभाग ने ध्यान नहीं दिया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है