ए-प्रमाणपत्र के लिए हुई एनसीसी की परीक्षा
ए-प्रमाणपत्र के लिए हुई एनसीसी की परीक्षाफोटो 08 -परीक्षा में शामिल एनसीसी कैडेट्स.सीवान . रविवार को एनसीसी कैडेट्स ने ए प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षा दी. परीक्षा का आयोजन शहर स्थित डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में किया गया था. सातवीं बिहार बटालियन छपरा के प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर नीतीश सिंह की देखरेख में […]
ए-प्रमाणपत्र के लिए हुई एनसीसी की परीक्षाफोटो 08 -परीक्षा में शामिल एनसीसी कैडेट्स.सीवान . रविवार को एनसीसी कैडेट्स ने ए प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षा दी. परीक्षा का आयोजन शहर स्थित डीएवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज में किया गया था. सातवीं बिहार बटालियन छपरा के प्रशासनिक पदाधिकारी मेजर नीतीश सिंह की देखरेख में परीक्षा ली गयी, जिसमें गोपालगंज, मीरगंज, हथुवा, गुठनी, मैरवा व सदर प्रखंड के 170 एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए. सभी कैडेट्स वर्ग 10 वीं के छात्र थे. परीक्षा के प्रथम चरण में 375 अंक की लिखित परीक्षा ली गयी. 125 अंक की प्रायोगिक परीक्षा बाद में ली जायेगी. मेजर श्री सिंह ने बताया कि ए प्रमाणपत्र प्राप्त कैडेट्स को आर्मी में बहाली के दौरान 10 फीसदी की छूट प्रदान की जाती है. इसके साथ ही उच्च वर्ग में अध्ययन के दौरान इसका लाभ कैडेट को मिलता है. मौके पर डीएवी महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन केपी गोस्वामी, लेफ्टीनेंट मो इलियास, चीफ ऑफिसर नरेंद्र मिश्रा, नागेंद्र प्रसाद बरनवाल, अजय कुमार, पवन कुमार राय, संजय दूबे, अमानुल्लाह, सूबेदार सीडीपी यादव व सीएचएम डीके पांडे उपस्थित थे.