तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जौहर
तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जौहर फोटो-20 प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे 100 मीटर दौड़ में बड़हरिया संकुल का इम्तेयाज आलम रहा प्रथमबड़हरिया . तरंग प्रतियोगिता के तहत प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाइ स्कूल बड़हिरया के खेल मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बीइओ अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता संपन्न हुआ. […]
तरंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया जौहर फोटो-20 प्रतियोगिता में भाग लेते बच्चे 100 मीटर दौड़ में बड़हरिया संकुल का इम्तेयाज आलम रहा प्रथमबड़हरिया . तरंग प्रतियोगिता के तहत प्रखंड मुख्यालय के जीएम हाइ स्कूल बड़हिरया के खेल मैदान में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बीइओ अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बीइओ श्री पांडेय ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलकूद की अहम भूमिका है. उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राओं में अंतर्निहित प्रतिभा को उजागर कर मुखरित करना शिक्षक का दायित्व है. इस मौके पर 100 मीटर दौड़ में बड़हरिया संकुल के इम्तेयाज आलम ने प्रथम, गोलू कुमार द्वितीय व जोगापुर के नीतेश कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में नूसरत जहां प्रथम, हरदिया संकुल की मनीषा कुमारी ने द्वितीय व सियाड़ी कर्ण की रोजी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं लंबी कूद में सदरपुर के विशाल कुमार ने प्रथम व धर्मेंद्र कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जबकि खोरी पाकड़ के अनुज मिश्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. बालिका वर्ग लंबी कूद में जोगापुर की प्रियंका कुमारी प्रथम, खोरीपाकड़ की किरण कुमार द्वितीय व हथिगांई की चंपा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. हरिहरपुर संकुल के शैलेश कुमार प्रथम, जगतपुरा के चंदन कुमार द्वितीय व महमुदपुर के नाजिर हुसैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग ऊंची कूद में जगतपुरा की पुनीता प्रथम, महमुदपुर के प्रियंका द्वितीय व माधोपुर की नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर दौड़ में हथगाई का राहुल प्रथम, कुड़वा के दिलनवाज द्वितीय व हरदिया के अरविंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में हथगाई की फुलमति, सियाड़ी कर्ण की रूबी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. 400 मीटर रिले दौड़ में हथगाई के सोनू ने प्रथम, सदरपुर के परमजीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में जोगापुर की सपना प्रथम, हथगाई की रोशनी द्वितीय व कुड़वा की सपना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं कबड्डी में धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार, मनोहर व सत्यम तिवारी ने बेहतर प्रदर्शन किया. वहीं वॉलीबॉल में किताबुद्दीन, रिजवान,नवीन व जावेद ने बेहतर प्रदर्शन किया. बालिका वर्ग में मनीषा, काजल व साइना ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. इस मौके पर समन्वयक मनोज सिंह, शंकर सिंह, शर्मानंद प्रसाद, विजय साह, अरविंद शंकर, प्रेम शंकर सिंह, प्रभात सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, डाॅ जितेंद्र कुमार, मो राजा, नेयाज अहमद, शर्फुद्दीन, अनिल सिंह आदि मौजूद थे.