इंसाफ की मांग को लेकर अनशन पर सपरिवार बैठे मो हसनैन

इंसाफ की मांग को लेकर अनशन पर सपरिवार बैठे मो हसनैनबड़हरिया . थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव में चार माह पूर्व हुई मारपीट की घटना के नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पीड़ित मो हसनैन रविवार की सुबह परिजनों के साथ थाना गेट पर अनशन पर बैठ गये. उन्होंने बताया कि आज से चार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

इंसाफ की मांग को लेकर अनशन पर सपरिवार बैठे मो हसनैनबड़हरिया . थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव में चार माह पूर्व हुई मारपीट की घटना के नामजद आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पीड़ित मो हसनैन रविवार की सुबह परिजनों के साथ थाना गेट पर अनशन पर बैठ गये. उन्होंने बताया कि आज से चार माह पूर्व क्यूम व उसके परिजनों ने मेरे सभी परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया. आरोप है कि मारपीट के दौरान उनकी हत्या का प्रयास किया गया था. थाना कांड संख्या 243/15 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था. लेकिन मो क्यूम की गिरफ्तारी हुई, जबकि इस घटना के नामजद अभियुक्त अरशद, मंशी व मो यूनूस की गिरफ्तारी नहीं हुई. उन्होंने मो क्यूम के परिजनों इशा व फिरोज पर जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग दबंग हैं व मेरी हत्या करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं थाना गेट पर भी सुरक्षित नहीं हूं. लेकिन इंसाफ मिलने तक मैं थाने पर पूरे परिजनों के साथ बना रहूंगा.

Next Article

Exit mobile version