खेलकूद के साथ मार्शल आर्ट का ज्ञान भी जरूरी

खेलकूद के साथ मार्शल आर्ट का ज्ञान भी जरूरी फोटो 13 -बच्चों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.सीवान. आज के परिवेश में बच्चों में वुशु व मार्शल आर्ट का ज्ञान होना अति आवश्यक है. इससे आत्मरक्षा होती है. इसका प्रशिक्षण हर अभिभावकों को अपने बच्चों को अवश्य दिलाना चाहिए. ये बातें सीवान वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:27 PM

खेलकूद के साथ मार्शल आर्ट का ज्ञान भी जरूरी फोटो 13 -बच्चों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक.सीवान. आज के परिवेश में बच्चों में वुशु व मार्शल आर्ट का ज्ञान होना अति आवश्यक है. इससे आत्मरक्षा होती है. इसका प्रशिक्षण हर अभिभावकों को अपने बच्चों को अवश्य दिलाना चाहिए. ये बातें सीवान वुशु एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव प्रियंका देवी ने कहीं. नगर के डॉन वास्को हाइ स्कूल के कैंपस में जिले भर के बच्चों को वुशु मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रदेश कार्यालय के कोच रवि कुमार व प्रवीण कुमार ने बच्चों को किक, पंच, थ्रो, लाठी, तलवार आदि का प्रशिक्षण दिया. इसके बाद बच्चों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर केके वैद्यन ने भी बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. ट्रेनर मास्टर सोनू ने कहा कि इस खेल के प्रति अब धीरे-धीरे बच्चों में रूझान बढ़ा है. अब पढ़ाई- लिखाई के साथ खेलकूद एवं मार्शल आर्ट का भी ज्ञान जरूरी है. इस दौरान दिनेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार, शैलेंद्र सिंह, मनोज केशरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version