विधायकों से मिलकर जल्द सौंपे मांग पत्र : संघ
विधायकों से मिलकर जल्द सौंपे मांग पत्र : संघ फोटो 18 -बैठक को संबोधित करते संघ के लोग.सीवान. अब प्रेरक व समन्वयक अपने-अपने विधायकों से मिल कर अपनी मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपे, क्योंकि जल्द ही संविदा कर्मियों को सेवाशर्त पर सरकार निर्णय लेने वाली है, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके. उक्त बातें […]
विधायकों से मिलकर जल्द सौंपे मांग पत्र : संघ फोटो 18 -बैठक को संबोधित करते संघ के लोग.सीवान. अब प्रेरक व समन्वयक अपने-अपने विधायकों से मिल कर अपनी मांगों से संबंधित मांगपत्र सौंपे, क्योंकि जल्द ही संविदा कर्मियों को सेवाशर्त पर सरकार निर्णय लेने वाली है, जिससे सरकार पर दबाव बनाया जा सके. उक्त बातें रविवार को नगर के गांधी मैदान में प्रेरक संघ की बैठक के दौरान जिला सचिव ऋषिदेव साह ने कहीं. उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने-अपने जनप्रतिनिधियों के पास मांगपत्र सौंपने के लिए उनके आवास पर पहंचे. जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि प्रखंडों में अभी तक टीएलएम और महापरीक्षा का पैसा नहीं मिला है. वहां पर आवंटित राशि का वितरण अविलंब कराया जाये. इसके लिए जिला संघ के वरीय लोग अधिकारियों से मिल कर इस मामले को उनके समक्ष रखेंगे. इस दौरान दया शंकर मिश्र, विनय कुमार सिंह, अरमान अली, रामानंद यादव, प्रभात रंजन सिंह, संतोष कुमार सिंह, दीपक साह, ललती सिंह, रूबी देवी आदि उपस्थित थे.