शक्षिा क्षेत्र में बिचौलियों की भूमिका चिंताजनक : बीके तिवारी

शिक्षा क्षेत्र में बिचौलियों की भूमिका चिंताजनक : बीके तिवारी तकनीकी शिक्षा पर हुआ सेमिनार फोटो 19 -कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व अन्य.सीवान . शहर की रेडक्राॅस सोसायटी भवन में रविवार को गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीकी नि:शुल्क शिक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन प्रिस्ट यूनिवर्सिटी, अक्षया इंजीनियरिंग कॉलेज व एसएसएन इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 6:43 PM

शिक्षा क्षेत्र में बिचौलियों की भूमिका चिंताजनक : बीके तिवारी तकनीकी शिक्षा पर हुआ सेमिनार फोटो 19 -कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि व अन्य.सीवान . शहर की रेडक्राॅस सोसायटी भवन में रविवार को गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को तकनीकी नि:शुल्क शिक्षा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन प्रिस्ट यूनिवर्सिटी, अक्षया इंजीनियरिंग कॉलेज व एसएसएन इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा किया गया. सेमिनार में उपस्थित वक्ताओं ने गरीब मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा में आनेवाली बाधाओं पर चर्चा की. इस अवसर पर उपस्थित रविश रौनक, रविकेश रंजन राणा व रविवकांत उपध्याय ने उपस्थित सभी शिक्षाविदों को संबोधित करते हुए गरीब व मेधावी छात्रों को तकनीकी शिक्षा के प्रति कैसे जागरूक किया जाये, इस पर प्रकाश डाला. श्री राणा ने कहा कि आज सभी लोग अपने बच्चों को अच्छे-से-अच्छे कॉलेज में तकनीकी शिक्षा दिलाना चाहते हैं, लेकिन बाजारीकरण के इस दौर में जब पैसे की बात उनके सामने आती है, तो वे महंगी शिक्षा व्यवस्था के चलते चाहते हुए भी अपने होनहारों को इस शिक्षा के लिए राय तक भी नहीं देते है़ं, जिसके चलते हमारे अधिकतर होनहार मेधावी आज भी बेरोजगारों की सूची में बैठे है़ं रविश रौनक ने कहा कि हम अधिक-से-अधिक गरीब मेधावी छात्रों को नि:शुल्क नामाकंन का प्रयास अच्छे तकनीकी शिक्षा शिक्षण संस्थानों में करेंगे़ आरबीजीआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीके तिवारी ने शिक्षा के नाम पर बिचौलियों की बढ़ती भूमिका पर चिंता जाहिर की़ इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता सह संस्थापक सचिव महाराणा प्रताप कॉलेज के अमरेंद्र कुमार सिंह, महाराणा कॉलेज के प्राचार्य डॉ रवींद्र कुमार सिंह, शिक्षविद् दयाशंकर तिवारी, कुमार अभिषेक सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version