700 करोड़ की योजनाओं का होगा उद्घाटन व शिलान्यास

जिले में विकास की नयी गाथा लिखने सरकार पहुंच रही है. प्रगति यात्रा के दौरान सात जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई विभागों के मंत्री व सभी विभागों के वरीय अधिकारी सीवान पहुंच रहे हैं. कई योजनाओं के एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास होने से जिले में विकास की गति रफ्तार पकड़ेगी. सीएम 700 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 9:21 PM

संवाददाता,सीवान. जिले में विकास की नयी गाथा लिखने सरकार पहुंच रही है. प्रगति यात्रा के दौरान सात जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कई विभागों के मंत्री व सभी विभागों के वरीय अधिकारी सीवान पहुंच रहे हैं. कई योजनाओं के एक साथ उद्घाटन व शिलान्यास होने से जिले में विकास की गति रफ्तार पकड़ेगी. सीएम 700 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे. सीएम हवाई मार्ग से हुसैनगंज प्रखंड के करहनू पहले आयेंगे और सुबह से लेकर शाम तक प्रगति यात्रा के तहत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पुलिस लाइन मैदान से चौपर से पटना लौट जायेंगे.

मुख्यमंत्री आंबेडकर भवन स्थित संवाद कक्ष में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.अलग-अलग विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव के अलावा जिले के वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान जिले के विकास कार्यों की स्थिति पर चर्चा होगी. सीएम के कार्यक्रम को लेकर लगातार डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार क्षेत्र में रह रहे है़ इनके द्वारा चल रही तैयारियों व सुरक्षा के बिंदुओं पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है. इनके साथ ही डीडीसी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता उपेंद्र सिंह, एसडीओ सदर सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी भी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे है.

सादे लिबास में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी

सीएम के आगमन को लेकर सादे लिबास में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही स्पेशल ब्रांच के भी अधिकारी सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे. सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की नजर रहेगी. कार्यक्रम को देखते हुए ड्रॉप गेट व बैरेकेटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है.

सरकारी भवनों का रंगाई-पुताई का कार्य पूरा

सीएम के कार्यक्रम को लेकर सरकारी भवनों का रंगाई-पुताई का कार्य पूरा करा लिया गया है. आंबेडकर भवन के समीप बिजली ट्रांसफार्मर का घेराबंदी शुरू कर दिया गया है. समाहरणालय, डीआरडीए, सूचना भवन, नगर परिषद, सांख्यिकी कार्यालय, टाउन हॉल, आईबी व आंबेडकर भवन परिसर की रंगाई-पुताई का कार्य कराया गया है. डीआरडीए सहित शहर के राजेंद्र पथ पर दहा नदी के तरफ सरकारी भवनों पर विभिन्न चित्र को उकेरा गया है. डीआरडीए से लेकर समाहरणालय तक के प्रमुख मार्ग को दुरुस्त किया जा रहा है. शहर में सीएम के आगमन को लेकर गोपालगंज मोड़ से लेकर आइबी तक व आईबी से लेकर पटेल चौक, जेपी चौक, कचहरी रोड व डीआरडीए समेत आस-पास के इलाके में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा. मुख्यमंत्री के आने से लेकर जाने तक इस मार्ग में यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं, गोपालगंज मोड़ से टाउन हॉल होते हुए परिसदन व दहा नदी से समाहरणालय तक जाने वाला रास्ते का मरम्मति नये सिरे से की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version