जिला पदाधिकारी से लाइट लगाने की मांग
जिला पदाधिकारी से लाइट लगाने की मांगसीवान. शहर के पूर्वी राजवंशी नगर स्थित वार्ड नंबर 14 की मुख्य सड़क पर लाइट लगाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में राजद नेता अरुण कुमार मुन्ना ने कहा है कि पूर्वी खुरमाबाद वार्ड नंबर 14 के निवासियों को प्रतिदिन मुख्य सड़क […]
जिला पदाधिकारी से लाइट लगाने की मांगसीवान. शहर के पूर्वी राजवंशी नगर स्थित वार्ड नंबर 14 की मुख्य सड़क पर लाइट लगाने की मांग जिला पदाधिकारी से की है. जिला पदाधिकारी को दिये आवेदन में राजद नेता अरुण कुमार मुन्ना ने कहा है कि पूर्वी खुरमाबाद वार्ड नंबर 14 के निवासियों को प्रतिदिन मुख्य सड़क पर प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. श्री मुन्ना ने कहा है कि गत वर्ष प्रकाश की उचित व्यवस्था नहीं होने का लाभ उठाते हुए असामाजिक तत्वों ने एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं टॉउन हॉल होते हुए हमेशा महिलाएं आती-जाती हैं. साथ ही मुहल्ले में शाम एवं रात के समय हमेशा छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं.