रविदास जयंती की तैयारी को ले बैठक
रविदास जयंती की तैयारी को ले बैठक सीवान. शहर स्थित डाॅ बीआर आंबेडकर भवन में एक बैठक हुई , जिसमें आगामी 22 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुदर्शन राम ने तथा संचालन राजदेव बौद्ध ने किया. मौके पर मिश्री राम, मोतीचंद राम,परमानंद राम, हरिराम दास, […]
रविदास जयंती की तैयारी को ले बैठक सीवान. शहर स्थित डाॅ बीआर आंबेडकर भवन में एक बैठक हुई , जिसमें आगामी 22 फरवरी को संत रविदास जयंती समारोहपूर्वक मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता सुदर्शन राम ने तथा संचालन राजदेव बौद्ध ने किया. मौके पर मिश्री राम, मोतीचंद राम,परमानंद राम, हरिराम दास, राजकुमार गौतम, गणेश राम, पारसनाथ प्रसाद, मोतीलाल बौद्ध, विजय कुमार राम, अरुण कुमार राम , कमलेश बैठा, रामजीत राम मौजूद थे.