एक ही शक्षिक के भरोसे चलता है वद्यिालय

एक ही शिक्षक के भरोसे चलता है विद्यालय फोटो -21 राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहिर टोली का भवन.सिसवन . नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहिर टोली मुबारकपुर में शिक्षा को लेकर बच्चों का भविष्य अधर में हैं.इस विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 150 है और शिक्षक मात्र तीन हैं. विद्यालय के कार्यलाप से स्थानीय ग्रामीणों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

एक ही शिक्षक के भरोसे चलता है विद्यालय फोटो -21 राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहिर टोली का भवन.सिसवन . नया राजकीय प्राथमिक विद्यालय अहिर टोली मुबारकपुर में शिक्षा को लेकर बच्चों का भविष्य अधर में हैं.इस विद्यालय में कुल छात्रों की संख्या 150 है और शिक्षक मात्र तीन हैं. विद्यालय के कार्यलाप से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं इन तीन शिक्षकों में से एक शिक्षक चंदन कुमार दो साल के लिए टीचर ट्रेनिंग में गये हैं. दूसरी महिला शिक्षिका सुनीता कुमारी कुछ दिनों से मेडिकल छुट्टी पर हैं. तीसरे प्रधानाध्यापक देवेंद्र चौधरी, जो बीएलओ के पद पर नियुक्त हैं और ब्लॉक के काम में व्यस्त रहते हैं. इसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से शिकायत की, लेकिन विभागीय पहल न होने से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था बदहाल होती जा रही है. प्रधानाध्यापक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की संख्या कम है. मुझे बीएलओ की जिम्मेवारी मिली है, जिससे व्यस्त रहना पड़ता है. शिक्षकों की कमी की सूचना विभाग को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version