गैर शैक्षणिक कार्य में लगे गुरु जी, कैसे होगी पढ़ाई

गैर शैक्षणिक कार्य में लगे गुरु जी, कैसे होगी पढ़ाई जीरादेई. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में लगाये जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हाे रही है, जिससे सरकारी स्कूल के छात्र निजी स्कूलों के छात्रों से पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं. शिक्षकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

गैर शैक्षणिक कार्य में लगे गुरु जी, कैसे होगी पढ़ाई जीरादेई. प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के शिक्षकों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में लगाये जाने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हाे रही है, जिससे सरकारी स्कूल के छात्र निजी स्कूलों के छात्रों से पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं. शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य कराना शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन है. इस कानून के अनुसार शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाना है. प्रखंड में चुनाव संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए 130 शिक्षक लगाये गये हैं.वहीं राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर कार्य के लिए 57 शिक्षक प्रगणक के रूप में लगाये गये हैं. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से 187 शिक्षकों को इन कार्यों में लगाये जाने से परोक्ष रूप पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. ऐसे में छात्रों को कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, यह चिंतनीय बात है. नियम के मुताबिक बीएलओ व प्रगणक के तौर पर शिक्षकों को स्कूल के पहले व बाद में यह कार्य करना है, लेकिन शिक्षक इसे महत्वपूर्ण टास्क बताते हुए विद्यालय के समय में कर रहे हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्सी अहमद खान का कहना है कि चुनाव आयोग के निर्देश को नहीं टाला जा सकता. जहां तक शिक्षकों के विद्यालय समयावधि में बीएलओ व प्रगणक का काम करने की बात है,यदि विद्यालय प्रशासन इसकी शिकायत करता है, तो शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version