profilePicture

पुलिसिया दबंगई के खिलाफ थाना गेट पर धरना पर बैठे प्रमुख

पुलिसिया दबंगई के खिलाफ थाना गेट पर धरना पर बैठे प्रमुख वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस-प्रमुख हुए आमने-सामनेएसडीओ निर्देश पर इंस्पेक्टर ने सलटाया मामलाफोटो. 28 -धरना पर लोगों के साथ बैठे प्रमुख.महाराजगंज. सीवान के एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को महाराजगंज थाना पुलिस वाहन जांच कर रही थी. सड़क से गुजरने वाले सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

पुलिसिया दबंगई के खिलाफ थाना गेट पर धरना पर बैठे प्रमुख वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस-प्रमुख हुए आमने-सामनेएसडीओ निर्देश पर इंस्पेक्टर ने सलटाया मामलाफोटो. 28 -धरना पर लोगों के साथ बैठे प्रमुख.महाराजगंज. सीवान के एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को महाराजगंज थाना पुलिस वाहन जांच कर रही थी. सड़क से गुजरने वाले सभी दोपहिया वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त कर थाने लाया जा रहा था. इसी दौरान महाराजगंज प्रखंड के प्रमुख राज कुमार भारती उसी रास्ते से जा रहे थे. कुछ लोगों ने प्रमुख की बाइक रोक कर अपनी परेशानी बतायी. इसी क्रम में पुलिस ने प्रमुख की बाइक भी लेकर थाना परिसर में लगा दी, जिस पर प्रमुख भड़क गये और थाना गेट के सामने मुख्य सड़क पर धरना पर बैठ गये. सूचना पर महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार के निर्देश पर महाराजगंज के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मेराज हुसैन ने प्रमुख को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. प्रमुख ने कहा कि कोई बाइक चालक अगर नियम का पालन नहीं करता है,तो तत्काल फाइन कर चालान रसीद काटना चाहिए.क्या कहते हैं एसडीओप्रमुख के द्वारा जो मांग है, उस पर अधिकारियों के साथ विचार- विमर्श चल रहा है. एक सप्ताह तक चालकों को जागरूक करने का सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. क्या कहते हैं लोगवाहन जांच के दौरान पुलिस मानवता भूल कर लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करती है, जिससे लोग आक्रोशित हो रहे हैं. इस पर अंकुश लगना चाहिए, जिससे आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम रहे.रामायण सिंह, लकड़ीनबीगंजवाहन जांच के दौरान हाल-फिलहाल पुलिस कागजात भी देखने को तैयार नहीं है. सीधे वाहन को थाने में जबरन ले जाती है. प्रो अभय कुमार सिंह, जीएस कॉलेज ,महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version