प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने उकेरे चत्रि
प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने उकेरे चित्रबड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में सोमवार तरंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन कविता लखेन, क्विज, पेंटिंग, अनुच्छेद लेखन, वर्ड कंप्टीशन आदि का आयोजन बीडीओ अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर मध्य विद्यालय दीनदयालपुर, पकवलिया, हरदिया,कोइरीगांवा, जामो, भामोपाली सहित अन्य विद्यालयों के […]
प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों ने उकेरे चित्रबड़हरिया . प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी भवन में सोमवार तरंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन कविता लखेन, क्विज, पेंटिंग, अनुच्छेद लेखन, वर्ड कंप्टीशन आदि का आयोजन बीडीओ अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में किया गया. इस अवसर पर मध्य विद्यालय दीनदयालपुर, पकवलिया, हरदिया,कोइरीगांवा, जामो, भामोपाली सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बीइओ श्री पांडेय ने कहा कि मंगलवार को संगीत प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण होगा. मौके पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, समन्वयक शंभु नाथ यादव, विजय साह, अनिल मांझी, प्रभात सिंह, अचिंत प्रकाश, विजय कुमार, प्रधानाध्यापक पंकज यादव, रामदेव यादव, बैरिस्टर सिंह, मो राजा, रमेश चंद्र सिंह, सत्येंद्र पांडेय, नेयाज अहमद आदि मौजूद थे.