profilePicture

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ माले का धरना कल

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ माले का धरना कल दरौंदा . अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को 10 बजे से जिला मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है़ आज किसान खेती नहीं करना चाहते, क्योंकि खेती महंगी होती जा रही है़ डीजल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 6:31 PM

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ माले का धरना कल दरौंदा . अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर बुधवार को 10 बजे से जिला मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है़ आज किसान खेती नहीं करना चाहते, क्योंकि खेती महंगी होती जा रही है़ डीजल अनुदान, फसल क्षतिपूर्ति, नहर में समय से पानी नहीं, प्रखंड में बंद पड़े नलकूपों की समस्या, जोताई से लेकर सिंचाई पर केंद्र या राज्य सरकार ध्यान नहीं दे रही है़ इन्हीं सवालों पर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जायेगा़ किसानों से धरना को सफल बनाने की अपील की गयी. मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला कमेटी सदस्य हसमुद्दीन अहमद, विनोद कुमार शर्मा, सुग्रीव शर्मा, दिनेश राम, हामिद अंसारी, रमेश शर्मा आदि मौजूद थे़लालू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बधाईदरौंदा . लालू प्रसाद को नौंवी बार राजद का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर प्रखंड इकाई दरौंदा के राजद नेताओं ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है. बधाई देने वालों में राजद के वरीय नेता बीके सिंह, मुखिया ब्रजेश कुमार सिंह, परमेश्वर सिंह, उमेश कुमार सिंह, संजय कुमार यादव, जाकिर हसन दिलावर, दिलीप यादव, धर्मेंद्र यादव, राजीव भारती, छोटे खां, कादिर अहमद, क्यामुद्दीन अंसारी, सुनील प्रसाद आदि शामिल हैं.गरीबों के बीच वस्त्र वितरितदरौंदा़ प्रखंड के सवान विग्रह गांव में महाराजगंज डीएवी विद्यालय के बच्चों एवं प्राचार्य के नेतृत्व में सैकड़ों गरीबों के बीच कपड़े बांटे गये. प्रखंड के सवान विग्रह सामुदायिक भवन के परिसर में रविवार को डीएवी के प्राचार्य रामकुमार सिंह एवं बच्चों ने सवान विग्रह के मतिया देवी, रजिया खातून, मीरा देवी, जनकिया देवी, फुलझरी देवी, मुनरी देवी, कृष्णावती देवी, सुगांती देवी आदि सैकड़ों महिला-पुरुष, वृद्घ एवं बच्चों को स्वेटर, साड़ी,शाल आदि का वितरण किया गया़, जिसमें उज्ज्वल कुमार, अभिषेक कुमार, विपुल कुमार, आदिल खान, नूर आजम, अमन कुमार, विशाल कुमार, नीतीश कुमार, पंकज कुमार एवं राजेश कुमार का सहयोग रहा.

Next Article

Exit mobile version