डॉ काउंट सीजर की जयंती मनी
डाॅ काउंट सीजर की जयंती मनी सीवान. डाॅ काउंट सीजर मैरी की 207 वीं जयंती के अवसर इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीवान के अध्यक्ष डाॅ एस एमएम रिजवी ने कहा कि मानव की सेवा नि:स्वार्थ भाव से जो व्यक्ति करता है, उसे ही चिकित्सक कहते हैं. मनुष्य चिकित्सक को ईश्वर का दूत मानता […]
डाॅ काउंट सीजर की जयंती मनी सीवान. डाॅ काउंट सीजर मैरी की 207 वीं जयंती के अवसर इलेक्ट्रो होमियोपैथी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया सीवान के अध्यक्ष डाॅ एस एमएम रिजवी ने कहा कि मानव की सेवा नि:स्वार्थ भाव से जो व्यक्ति करता है, उसे ही चिकित्सक कहते हैं. मनुष्य चिकित्सक को ईश्वर का दूत मानता है. परंतु आज के आधुनिक युग में डाॅक्टर अपने कर्तव्य को भूल गये हैं. सचिव डाॅ मधुसुदन प्रसाद ने कहा कि इलेक्ट्रो होमियोपैथ की सभी दवाएं हर्बल हैं, जो मनुष्य और जानवर पर सामान्य रूप से कार्य करती है. इलेक्ट्रो मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डाॅ कन्हैया शर्मा ने कहा कि इस पैथ की दवा दवाएं हानि रहित हैं. डाॅ अली असगर ने कहा कि संस्था की ओर से 17 जनवरी को हरिहास पंचायत में नि:शुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया जायेगा. साथ ही नि:शुल्क दवा का भी वितरण किया जायेगा. जयंती समारोह की शुरुआत डाॅ काउंट सीजर मौरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई. मौके पर डाॅ रूबी पाठक, डाॅ भगवान चौधरी, डाॅ रीना गोयल, डाॅ संजय कुमार, डाॅ निशा कुमारी, डाॅ विजय शर्मा, डाॅ मारीफा गौशिया व डाॅ सुनील कुमार उपस्थित थे. मंच संचालन डाॅ दिनेश कुमार ने किया.