अनुमंडल संर्घष समिति का एकदिवसीय धरना
अनुमंडल संर्घष समिति का एकदिवसीय धरना मैरवा. पिछले 27 वर्षों से मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए मैरवावासी संर्घष कर रहे है़ं परंतु अब मैरवा के लोगों का सब्र टूट गया है़ मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से सरकार तक आवाज पहुंचा कर व मैरवा को उसका हक दिला कर […]
अनुमंडल संर्घष समिति का एकदिवसीय धरना मैरवा. पिछले 27 वर्षों से मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए मैरवावासी संर्घष कर रहे है़ं परंतु अब मैरवा के लोगों का सब्र टूट गया है़ मैरवा को अनुमंडल बनाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन के माध्यम से सरकार तक आवाज पहुंचा कर व मैरवा को उसका हक दिला कर रहेंगे. उक्त बातें धीरेंद्र पांडेय ने प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को एक दिवसीय धरना के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. सभा को संबोधित करते मदन बैठा ने कहा कि मैरवा को उपेक्षित किया जाना अब बरदास्त नहीं किया जायेगा़ अजय चौहान ने कहा कि मैरवा अनुमंडल बनेगा तो यहां कई सुविधाएं बढ़ जायेंगी़ सभा को उमेश सिंह, श्रीकांत यादव, संदीप कुमार, डाॅ आप्से पटेल, दयानंद प्रसाद, ब्रजकिशोर सिंह, चंद्रभान सिंह, रामाशंकर चौहान, भागवत प्रसाद, बजरंग सिंह, जमीर अहमद, सफायत हुसैन आदि ने संबोधित किया़ सभा का संचालन प्रभुजी बरनवाल ने किया़