नीयगाय को लेकर दो पक्षों में मारपीट

नीयगाय को लेकर दो पक्षों में मारपीट बड़हरिया . नीलगाय को मारने व बचाने को लेकर सोमवार की शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुडियापुर व मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर के लोगों में जम कर मारपीट हो गयी. विदित हो कि कुडियापुर के कुछ लोग नीलगाय को मारने के लिए सीमावर्ती मांझा थाना क्षेत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 7:18 PM

नीयगाय को लेकर दो पक्षों में मारपीट बड़हरिया . नीलगाय को मारने व बचाने को लेकर सोमवार की शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुडियापुर व मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर के लोगों में जम कर मारपीट हो गयी. विदित हो कि कुडियापुर के कुछ लोग नीलगाय को मारने के लिए सीमावर्ती मांझा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में घुस गये. जलालपुर मैदान में क्रिकेट खेल रहे लड़कों ने नीलगाय मारने का विरोध किया. इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी. मारपीट में जलालपुर के प्रमोद सिंह का पुत्र अंकज कुमार (17) व वीरेश सिंह का पुत्र बंटी सिंह (18) घायल हो गये. दोनों का इलाज स्थानीय पीएचसी में कराया गया. डॉक्टर ने दोनों को चिंता जनक स्थिति में सीवान रेफर कर दिया. एएसआइ बागेश्वरी तिवारी ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को सलटाया. दोनों गांवों में तनाव कायम है.

Next Article

Exit mobile version