मकान का ताला तोड़ हजारों की संपत्ति चुरायी

सीवान : नगर थाने मखदुम सराय मोहल्ले के गौशुलवरा मसजिद के बगल में अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान को चुरा लिये. मकान मालिक फिरोज अख्तर परिवार सहित करीब एक सप्ताह से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टाटा गये हैं. फिरोज अख्तर के भाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 3:57 AM

सीवान : नगर थाने मखदुम सराय मोहल्ले के गौशुलवरा मसजिद के बगल में अज्ञात चोरों ने एक मकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपए मूल्य के कीमती सामान को चुरा लिये. मकान मालिक फिरोज अख्तर परिवार सहित करीब एक सप्ताह से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए टाटा गये हैं. फिरोज अख्तर के भाई मंजूर आलम ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब 11 बजे जब दुकान का स्टाफ सामान निकालने के लिए घर पर गया,

तो देखा कि घर के सभी ताले टूटे हुए हैं. उन्होंने बताया कि स्टाफ की सूचना पर जब वे अपने भाई के मकान पर गये, तो देखा कि घर के सभी ताले और अलमारी के ताले टूटे हैं तथा सामान बिखरा पड़ा है. उन्होंने बताया कि उनके भाई अभी सीवान नहीं आये हैं. इसलिए यह बताना कठिन है कि कितने रुपये के कौन-कौन से सामान की चोरी हुई है. उन्होंने बताया कि घर को देख कर ऐसा लगता लगता है कि चोरों ने अलमारी को तोड़ कर सिर्फ कीमती आभूषणों को ही चुराया है. मंजूर आलम ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को लिखित रूप से दे दी है.

Next Article

Exit mobile version