गांधीगिरी कर स्काउट-गाइड के बच्चे कर रहे लोगों को जागरूक
गांधीगिरी कर स्काउट-गाइड के बच्चे कर रहे लोगों को जागरूकसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैलीफोटो-04 -जागरूकता रैली निकालते और फोटो-05 फूल भेंट करते स्कूली बच्चे. इंट्रो- सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने में जुट गया है. नियम को तोड़ने पर बाइक चालकों व चरपहिया वाहनचालकों को गुलाब […]
गांधीगिरी कर स्काउट-गाइड के बच्चे कर रहे लोगों को जागरूकसड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैलीफोटो-04 -जागरूकता रैली निकालते और फोटो-05 फूल भेंट करते स्कूली बच्चे. इंट्रो- सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने में जुट गया है. नियम को तोड़ने पर बाइक चालकों व चरपहिया वाहनचालकों को गुलाब का फूल भेंट किया जा रहा है, जो गांधीगिरी की मिशाल साबित हो रहा है. अब 16 जनवरी के बाद नियम को तोड़नेवालों पर विभाग जुर्माना भी लगायेगा. वहीं इस अभियान के तहत कई कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है. संवाददाता, सीवानमंगलवार को गांधीगिरी कर नगर में स्काउट-गाइड के बच्चों ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक किया, जो लोग बिना हेलमेट व जूता पहन कर बाइक चला रहे थे. उन्हें गुलाब का फूल व चॉकलेट दे कर जागरूक किया गया. नगर के जेपी चौक, बबुनिया मोड़, गोपालगंज मोड़, बड़हरिया मोड़ आदि जगहों पर लोगों को परिवहन नियमों की जानकारी स्काउट-गाइड के बच्चों ने फूल व चॉकलेट दिये. इधर, नगर के राजवंशी देवी हाइ स्कूल की छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें डीटीओ वीरेंद्र प्रसाद सहित अन्य लोग शामिल हुए. इस दौरान बच्चे नशे में गाड़ी चलना, मौत को बुलाना है नारे लगा रहे थे. इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी श्री प्रसाद ने लोगों से कहा कि यह जीवन अनमोल है. वाहन को नियमानुसार ही चलायें. बिना हेलमेट के वाहन चलाने से कोई बड़ी घटना घट सकती है. हेलमेट से काफी बचाव होता है. इसके पूर्व में बच्चों की रैली गोपालगंज मोड़, जेपी चौक, बड़हरिया मोड़, अस्पताल रोड, गांधी मैदान, कचहरी रोड होते हुए डीटीओ कार्यालय पहुंच समाप्त हो गयी. बच्चों ने दिया यह संदेश : जागरूकता रैली के दौरान बच्चों ने संदेश दिया कि कभी भी अभिभावक अपने बच्चों को बाइक चलाने न दें, ओवरटेक नहीं करें, थोड़ी जल्दबाजी करने से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इससे सभी लोग परेशान होते हैं, बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें व चरपहिया वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग करें, बाइक पर ट्रीपल सवारी सें बचें, क्योंकि इससे कभी हादसा हो सकता है. वाहनों को कभी तेज न चलायें. इससे संतुलन खोने से हादसा हो सकता है. 16 जनवरी के बाद लगेगा फाइन : अगर कोई भी व्यक्ति अनधिकृत रूप से वाहन चलाते नजर आयेंगे, उन पर सुरक्षा सप्ताह के बाद 16 जनवरी के बाद से जुर्माना लगेगा. इसके लिए जगह-जगह पर परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच की जायेगी. अभी केवल लोगों को 16 जनवरी तक जागरूक किया जायेगा और नियमों का पाठ पढ़ाया जायेगा. क्योंकि लोग परिवहन विभाग के नियमों से अवगत हो सकें. सामान्य नियम याद रखें : गोल चक्कर में प्रवेश से पहले बाहर निकलने के रास्ते के अनुसार अपनी लेन चुनें.गोल चक्कर पर धीरे व उचित तरीके से चलें.अपने से दाहिने तरफ के यातायात को रास्ता दें.मुड़ते वक्त सही संकेत दें.गोल चक्कर पर हॉर्न न बजायें.