मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को ले बच्चों में उत्साह

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को ले बच्चों में उत्साह फोटो़ 12 पतंग खरीदने को ले उमड़ी भीड़.दरौंदा़ मकर संक्रांति पर पतंग खरीदने की होड़ बच्चों में आरंभ हो गयी है़ बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं बदलते परिवेश में इसका तरीका भी बदला है़ पहले बच्चे अपने घरों में ही स्वयं पतंग और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को ले बच्चों में उत्साह फोटो़ 12 पतंग खरीदने को ले उमड़ी भीड़.दरौंदा़ मकर संक्रांति पर पतंग खरीदने की होड़ बच्चों में आरंभ हो गयी है़ बच्चे काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं बदलते परिवेश में इसका तरीका भी बदला है़ पहले बच्चे अपने घरों में ही स्वयं पतंग और उचका बना कर धागा का मंझा कर पतंग उड़ाने का आनंद लेते थे़ लेकिन समय के अनुसार इसमें भी बदलाव आया है़ बदलते परिवेश में सब कुछ रेडिमेड हो गया है़ पिछले दो दशक से इसमें काफी बदलाव देखा जा रहा है़ मूल रूप से इसे ग्रामीण परिवेश का खेल माना जाता था़ लेकिन इसका विस्तार शहरी क्षेत्रों में हुआ है़ परिणाम है कि अब इसका समय भी निर्धारित हो गया है और यह मकर संक्रांति का खेल बन कर रह गया है़ कागज के बजाय प्लास्टिक ने लिया स्थान : पहले कागज की पतंग बनायी जाती थीं, जो काफी हल्की होने के साथ दूर आसमान तक जाती थी. बदलते परिवेश में अब कागज की इक्का-दुक्का पतंग कहीं-कहीं दिखायी पड़ती हैं. इसका स्थान अब प्लास्टिक ने ले लिया है़ बाजारों में पतंगों पर स्पाइडर मैन जैसे सुपर हीरो व फिल्मी हीरो हिरोइनों की तसवीर के साथ नाम लिखी पतंग बच्चों की पहली पसंद बनी हुई है़ उचका व धागे में भी परिवर्तन हुआ है. अब धागे को मंझा करने की जरूरत नहीं होती़ मंझा किया हुआ धागा भी बाजारों में आसानी से उपलब्ध है़ क्या कहते हैं विक्रेतादरौंदा प्रखंड के स्टेशन रोड के विक्रेता प्रवीण कुमार व बगौरा नयी बाजार के विक्रेता कुमार चौरसिया बताते हैं कि पतंगों व उचका का निर्माण पटना व बिहारशरीफ के साथ गया में बड़े पैमाने पर होता है़ धागा वाराणसी से मंगाया जाता है़ जैसे-जैसे मकर संक्रांति का पर्व नजदीक आता जा रहा है, पतंगों की मांग बढ़ती जा रही है़ पिछले वर्ष की अपेक्षा मूल्य में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है़ करीब दो लाख पतंगों की बिक्री होने का अनुमान है़क्या है पतंगों का मूल्यप्लेन बड़ी पतंग- तीन रुपये प्रति. तसवीर वाली पतंग- पांच से 10 रुपये प्रति.छोटी पतंग- दो रुपये प्रति.उचका साधारण- 15 रुपये प्रति.धागा वाला सूता मंझा हुआ- 50 से 500 रुपये प्रति. केवल सादा धागा-10 से 20 रुपये प्रति.विकास कार्य योजना में लापरवाही बरदाश्त नहीं : बीडीओफोटो़ 13 -बैठक में शामिल पंचायत सचिव.दरौंदा़ प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को पंचायत सचिवों की बैठक बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई़, जिसमें योजनाओं की समीक्षा कर कार्य में लापरवाही बरतनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. पारिवारिक लाभ योजना के लाभुकों को शीघ्र राशि देने, लक्ष्मीबाई योजना, नि:शक्त की राशि जलालपुर पंचायत में नहीं बांटे जाने पर कारण पूछा गया और तत्काल ही राशि उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया गया़ सभी पंचायत में विधवा पेंशन वितरण की उपयोगिता देने और जिन पंचायतों में पूरी तरह विधवा पेंशन नहीं वितरित की गयी है, वहां शीघ्र राशि का उठाव कर वितरण करने का निर्देश दिया गया़ बैठक में जीपीएस सरोज कुमार, एलइओ उषा कुमारी, बीसीइओ अजय कुमार साह, पंचायत सचिव रामेश्वर प्रसाद साह, अरुण कुमार सिंह, बृजभूषण प्रसाद, रामेश्वर साह, योगेंद्र सिंह, चंदेश्वर पाठक, सुरेश यादव, श्रीनाथ तिवारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version