27 से होगा भाजपा के पंचायत अध्यक्षों का चुनाव

27 से होगा भाजपा के पंचायत अध्यक्षों का चुनाव दरौंदा . प्रखंड के विभिन्न गांवों में मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह के नेतृत्व में दौरा कर भाजपा के सदस्य बनाये गये. मौके पर भाजयुमो के चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, रवींद्र सिंह, दीपनारायण सिंह आदि शामिल थे़ हैप्पी यादव ने कहा कि केवल दौरा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

27 से होगा भाजपा के पंचायत अध्यक्षों का चुनाव दरौंदा . प्रखंड के विभिन्न गांवों में मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह के नेतृत्व में दौरा कर भाजपा के सदस्य बनाये गये. मौके पर भाजयुमो के चंद्रविजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, रवींद्र सिंह, दीपनारायण सिंह आदि शामिल थे़ हैप्पी यादव ने कहा कि केवल दौरा करने से सबसे अधिक सक्रिय सदस्य बनेंगे तथा 27 जनवरी से पंचायत अध्यक्षों का चुनाव शुरू होगा. इस बार संगठन में अतिपिछड़ा व महादलितों में ज्यादा फोकस रहेगा़ साथ ही निर्णय हुआ कि बढ़ते अपराध को ध्यान में रखते हुए दरौंदा मुख्यालय पर धरना- प्रदर्शन संगठन के चुनाव के बाद होगा़ आंगनबाड़ी की सेक्टर बैठक में दिया गया निर्देशदरौंदा़ प्रखंड के समेकित बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सेक्टर एक के पिनर्थु, करसौत तथा पकवलिया पंचायत की आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक मंगलवार को हुई़ महिला पर्यवेक्षिका अलका रंजन ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने, गर्भवती, प्रसूति और एक साल तक के बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया़ बैठक में पोषाहार निर्धारित मात्रा में बनाने तथा पल्स पोलियो अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और कमजोर नवजात शिशु की पहचान करने और देखभाल करने पर विशेष चर्चा की गयी. बैठक में सेविका लालमति देवी, रंजू देवी, विमल देवी, सुनीता मिश्रा, शांति कुमारी, रीना देवी, शमीमा खातून, आशा कुमारी देवी तथा अंजू सिन्हा उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version