एसडीपीओ व रीडर विवाद की जांच करेंगे एएसपी

एसडीपीओ व रीडर विवाद की जांच करेंगे एएसपी एसपी ने दिया जांच का निर्देश विवाद के बाद अनुशासन हीनता के आरोप में रीडर निलंबितसीवान. गत सात जनवरी को महाराजगंज एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात व उनके तत्कालीन रीडर अभय कुमार रंजन के बीच हुए विवाद को एसपी राजेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 6:24 PM

एसडीपीओ व रीडर विवाद की जांच करेंगे एएसपी एसपी ने दिया जांच का निर्देश विवाद के बाद अनुशासन हीनता के आरोप में रीडर निलंबितसीवान. गत सात जनवरी को महाराजगंज एसडीपीओ संजीव कुमार प्रभात व उनके तत्कालीन रीडर अभय कुमार रंजन के बीच हुए विवाद को एसपी राजेश कुमार ने गंभीरता से लेते हुए जांच का आदेश दिया है. जांच की जिम्मेवारी एएसपी अरविंद कुमार को सौंपी गयी है, जो विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की जांच करते हुए रिपोर्ट सौंपेंगे. मालूम हो कि एसडीपीओ व उनके रीडर के बीच करीब एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. पांच जनवरी को एसडीपीओ श्री प्रभात ने रीडर अभय के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा एसपी से की थी. इसके बाद रीडर भड़क गये. सात जनवरी को एसडीपीओ निवास पर दोनों के बीच गाली-गलौज व हाथापाई भी हुई. इस घटना में एसडीपीओ को नाक पर चोट आयी थी. घटना के तत्काल बाद एसपी ने रीडर को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था. प्राप्त जानकारी के अनुसार तत्कालीन महाराजगंज एसडीपीओ महेंद्र कुमार बसंत्री से भी रीडर अभय कुमार रंजन से विवाद हुआ था. पुलिस कप्तान श्री कुमार ने बताया कि यह गंभीर मामला है. इसमें सभी पहलुओं की जांच एएसपी करेंगे. जांच के बाद रिपोर्ट पर कार्रवाई की जायेगी. अनुशासन पुलिस की पहचान व संबल है. इसे किसी भी शर्त पर कमजोर नहीं होने दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version