सीवान मीरगंज को हरा फाइनल में पहुंचा
सीवान मीरगंज को हरा फाइनल में पहुंचा फोटो 23 -कप के साथ विजेता टीम.सीवान. सीवान की टीम ने गोपालगंज जिले के मीरगंज के सम्राट क्लब को छह विकेटों से हरा कर फाइनल में जगह बना ली. सीवान पप्पू एकेडमी के कोच रितेश कुमार बबलू ने बताया कि मीरगंज की टीम ने टॉस जीत कर पहले […]
सीवान मीरगंज को हरा फाइनल में पहुंचा फोटो 23 -कप के साथ विजेता टीम.सीवान. सीवान की टीम ने गोपालगंज जिले के मीरगंज के सम्राट क्लब को छह विकेटों से हरा कर फाइनल में जगह बना ली. सीवान पप्पू एकेडमी के कोच रितेश कुमार बबलू ने बताया कि मीरगंज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 19 ओवरों में 118 रन बनाये. इस दौरान सीवान के गेंदबाज दानिस ने दो, रोहित ने तीन व रवि ने दो विकेट लिये. सीवान की टीम ने 14 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए मैच छह विकेटों से जीत लिया. इस दौरान जफर इमाम ने 32 व बिक्रम प्रताप सिंह ने 30 रनों का योगदान दिया. मैन ऑफ द मैच विक्रम प्रताप सिंह को दिया गया.