साइंस एकेडमी में हुआ विदाई समारोह
साइंस एकेडमी में हुआ विदाई समारोहफोटो 26 कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राऐंसीवान . शहर के रामराज्य मोड़ स्थित साइंस एकेडमी के मैथ क्लासेज में सोमवार को द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए एकेडमी के गणित के शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि आप अपने […]
साइंस एकेडमी में हुआ विदाई समारोहफोटो 26 कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राऐंसीवान . शहर के रामराज्य मोड़ स्थित साइंस एकेडमी के मैथ क्लासेज में सोमवार को द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया़ इस दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए एकेडमी के गणित के शिक्षक संजीव कुमार ने कहा कि आप अपने अंदर छिपी आलौकिक प्रतिभा को पहचानें और ईमानदारी के साथ मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी़ कठिन सवालों से घबराये नहीं बल्कि बतायी हुई तकनीक से उसे समाधान करने का प्रयास करें. साथ ही उपस्थित रसायन विज्ञान के शिक्षक मो आरिफ, विज्ञान के शिक्षक रवि कुमार, भौतिकी विज्ञान के शिक्षक इ दीपक कुमार, डायरेक्टर अली इमाम व अफताब आलम ने भी बच्चों को परीक्षा में कम समय में ज्यादा-से-ज्यादा प्रश्नों को हल कैसे करें, इसका अलग-अगल तरीका बताया और उनके सफल भविष्य की कामना की़ इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं ने गुरुजनों से परीक्षा में सफल होने के लिए आशीर्वाद मांगा.