टेंपो के धक्के से टूटा बैरियर रेल परिचालन बाधित

सीवान : नगर के सीवान कचहरी स्टेशन के समीप गेट संख्या 1 एसटीए का बैरियर बुधवार की सुबह एक टेंपो चालक ने धक्का मार कर तोड़ दिया. इसके बाद करीब चार घंटे तक रेल परिचालन सीवान थावे रूट पर बाधित रहा. गेट मैन ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे 55072 ट्रेन को पास कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 3:39 AM

सीवान : नगर के सीवान कचहरी स्टेशन के समीप गेट संख्या 1 एसटीए का बैरियर बुधवार की सुबह

एक टेंपो चालक ने धक्का मार कर तोड़ दिया. इसके बाद करीब चार घंटे तक रेल परिचालन सीवान थावे रूट पर बाधित रहा. गेट मैन ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे 55072 ट्रेन को पास कराने के लिए गेट बंद कर रहा था,
तभी एक टेंपो चालक तेज
गति से आया तथा गेट को तोड़ते हुए निकल गया. गेट मैन ने बताया कि टेंपो का नंबर बीआर29 के 5841 था. सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची तथा अपनी उपस्थिति में गेट की मरम्मत करायी. इस मामले में आरपीएफ थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version