हुसैनगंज ने तरवारा को हराया
हुसैनगंज ने तरवारा को हराया पचरुखी. गुरुवार को प्रिंस मेमोरियल चैलेंज ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में हुसैनगंज ने तरवारा को 57 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हुसैनजंग की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेटों पर 170 रन बनाये. जवाब में उतरी तरवारा की टीम 113 […]
हुसैनगंज ने तरवारा को हराया पचरुखी. गुरुवार को प्रिंस मेमोरियल चैलेंज ट्राॅफी क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में हुसैनगंज ने तरवारा को 57 रनों से पराजित कर दिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हुसैनजंग की टीम ने 20 ओवरों में आठ विकेटों पर 170 रन बनाये. जवाब में उतरी तरवारा की टीम 113 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ दी मैच हुसैनगंज के शशिकांत काे दिया गया. अंपायर नरेश गुप्ता व मंटू गुप्ता तथा कमेंटेटर अमित गुप्ता थे.