सिलिंडर हुआ लीक, बाल-बाल बचे लोग
सिलिंडर हुआ लीक, बाल-बाल बचे लोग दरौली. थाना क्षेत्र के डुमरहर छोटका पट्टी गांव में गौतम राय के घर में गुरुवार को सुबह खाना बनाने के क्रम में सिलिंडर लीक होने आग लग गया़ हालांकि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई़ परिजनों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया़ घटना की सूचना पर आसपास […]
सिलिंडर हुआ लीक, बाल-बाल बचे लोग दरौली. थाना क्षेत्र के डुमरहर छोटका पट्टी गांव में गौतम राय के घर में गुरुवार को सुबह खाना बनाने के क्रम में सिलिंडर लीक होने आग लग गया़ हालांकि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई़ परिजनों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया़ घटना की सूचना पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर तुरंत आग पर काबू पा लिया. छह वारंटी गिरफ्तारदरौली . थानाप्रभारी वीरेंद्र राम ने रात्रि गश्ती के दौरान विभिन्न गांवों से छह वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को सभी को रिकॉल पर मुक्त कर दिया गया.