कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा अवैध शराब का धंधा

कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा अवैध शराब का धंधातरवारा . जीवी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर, रौजागौर, कथक गौर, शाहगंज, शाहपुर, चांड़ी, भवानी मार्केट समेत दर्जनों बाजारों की बस्तियों में अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण कुटीर उद्योग के रूप में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. यहां से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:26 PM

कुटीर उद्योग के रूप में चल रहा अवैध शराब का धंधातरवारा . जीवी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर, रौजागौर, कथक गौर, शाहगंज, शाहपुर, चांड़ी, भवानी मार्केट समेत दर्जनों बाजारों की बस्तियों में अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण कुटीर उद्योग के रूप में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. यहां से शराब कारोबारियों के द्वारा छोटे- छोटे कारोबारियों के अड्डों पर इसे खुलेआम पहुंचा दिया जाता है. थाना क्षेत्र के चांदपुर तरवारा, सकरा, नवका बाजार, शिवदह, उसरी, सारंगपुर समेत सभी पंचायत के गांवों के चौक -चौराहों पर अवैध शराब की बिक्री खुलेआम प्रशासन के सामने की जाती है. शराब बिक्री के अड्डों पर सुबह से देर शाम तक जमावड़ा लगा रहता है. लोगों का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा स्थानीय प्रशासन को बंधी-बधाई रकम दी जाती है, जिससे कारोबारियों का मनोबल बढ़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version