10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, फरवरी में बजेगी डुगडुगी

10 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, फरवरी में बजेगी डुगडुगी कृपया संबंधित लोगो लगा लेंप्रभात खास आरक्षण रोस्टर शीघ्र जारी होने की उम्मीद रोस्टर जारी नहीं होने से प्रत्याशी सांसत में जिला पर्षद अध्यक्ष का रोस्टर आयोग के जिम्मे त्रिस्तरीय पंचायती राज का होगा चुनाव 293 पंचायतों में होना है चुनाव इंट्रो- विधानसभा चुनाव की […]

10 चरणों में होगा पंचायत चुनाव, फरवरी में बजेगी डुगडुगी कृपया संबंधित लोगो लगा लेंप्रभात खास आरक्षण रोस्टर शीघ्र जारी होने की उम्मीद रोस्टर जारी नहीं होने से प्रत्याशी सांसत में जिला पर्षद अध्यक्ष का रोस्टर आयोग के जिम्मे त्रिस्तरीय पंचायती राज का होगा चुनाव 293 पंचायतों में होना है चुनाव इंट्रो- विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद से ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है. अब फरवरी में चुनाव की डुगडुगी बजनेवाली है. इसके साथ ही आदर्श अाचार संहिता लागू हो जायेगी. यह चुनाव अप्रैल से मई तक दस चरणों में होगा. इधर, चुनाव में हिस्सा लेनेवाले और वर्तमान प्रतिनिधि सांसत में हैं, क्योंकि अभी तक आरक्षण प्रारूप प्रकाशित नहीं हो सका है. इसको लेकर सबकी नजर चुनाव आयोग की तरफ लगी हुई है. संवाददाता,सीवान जिले की 293 पंचायतों में त्रिस्तरीय चुनाव होना है, जिसमें मुखिया, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला पर्षद सदस्य व ग्राम कचहरी के सरपंच और पंचों का चुनाव किया जाना है. इसमें प्रत्याशियों की सबसे अधिक चिंता मुखिया पद के लिए आरक्षण रोस्टर को लेकर है. इससे कई पुराने बेदखल होंगे, तो कई को नया मौका मिलेगा. वहीं कुछ पुराने प्रतिनिधि अपने डमी कंडिडेट की तलाश में हैं, ताकि उनकी पकड़ बनी रहे. 10 चरणों में चुनाव की आशंका : जिले के 19 प्रखंडों में कुल 293 पंचायतों में चुनाव होगा. प्रत्याशियों की बड़ी संख्या को देखते हुए शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव प्रशासन के लिए एक चुनौती होगा. लेकिन, विधानसभा चुनाव में की गयी कार्रवाई इसमें काफी सहायक सिद्ध होगी. यह चुनाव अप्रैल-मई में दस चरणों में होने की उम्मीद है, जिसकी अधिसूचना फरवरी माह में जारी हो जायेगी. नववर्ष की शुभकामना नहीं दे सके संभावित प्रत्याशी : चुनाव में भाग लेनेवाले लोगों के लिए नया साल बेहतर अवसर होता है और संभावित प्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों को नववर्ष की शुभकामना के पोस्टर व होर्डिंग खूब लगाते हैं, लेकिन एक जनवरी तक आरक्षण रोस्टर साफ नहीं होने के कारण यह हसरत अधूरी रह गयी. अब 26 जनवरी तक भी देखना है कि यह जारी हो पाता है या नहीं. नहीं तो फिर बसंत पंचमी का इंतजार रहेगा. बीडीओ होंगे निर्वाची पदाधिकारी : प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड के पंचायत निर्वाची पदाधिकारी होंगे. इनके यहां ही नामांकन पत्र दाखिला, जांच होगी. साथ ही चुनाव की सभी प्रक्रिया व विजयी प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र देने का काम भी वहीं करेंगे. जिला पंचायती राज पदाधिकारी सभी प्रक्रिया का नियंत्रण व निर्देशन करेंगे. वहीं संबंधित एसडीओ भी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. अंतिम रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व चुनाव आयोग का निर्देश मान्य होगा. शीघ्र जारी होगा आरक्षण रोस्टर : पंचायत वार आरक्षण रोस्टर शीघ्र जारी होने की संभावना है. प्रखंडों से प्राप्त रोस्टर की जांच जिला पंचायती कार्यालय में चल रही है और उसे चुनाव आयोग में भेजा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 प्रखंडों में अब लगभग आधा दर्जन पंचायतों का रोस्टर ही पटना भेजा जाना है. इसके साथ ही शीघ्र रोस्टर जारी होने की संभावना है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराजगंज अनुमंडल के छह प्रखंडों का रोस्टर फाइनल है और उसके लिए अधिसूचना का इंतजार है. जिला पर्षद अध्यक्ष का आरक्षण तय करेगा आयोग : त्रिस्तरीय पंचातय के मुखिया समेत अन्य पदों का आरक्षण रोस्टर नियमानुसार जिलास्तर पर तय किया जाना है, जो आयोग को भेजा जायेगा. जहां से अधिसूचना जारी होगी. वहीं जिला पर्षद के अध्यक्ष का रोस्टर निर्धारण आयोग स्वयं करेगा और इसका आदेश विभाग को भेज दिया जायेगा. क्या कहते हैं अधिकारी पंचायत चुनाव के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. शीघ्र ही वार्ड वार मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी. आरक्षण रोस्टर निर्धारण भी अंतिम चरण में है. उसके शीघ्र जारी होने की संभावना है. विभाग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटा है. विंदा प्रसाद यादव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सीवान एक नजर प्रखंड का नाम पंचायतों की संख्या सीवान सदर 19पचरुखी 18महाराजगंज 16भगवानपुर हाट 20बसंतपुर 09लकड़ी नबीगंज 11बड़हरिया 30गोरेयाकोठी 22दरौंदा 17मैरवा 08नौतन 09हुसैनगंज 16आंदर 11जीरादेई 16सिसवन 13रघुनाथपुर 16दरौली 16गुठनी 12हसनपुरा 14जिला पर्षद सदस्य 41

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें