सड़क पड़ी अधूरी, आवागमन में हो रही बाधा
सड़क पड़ी अधूरी, आवागमन में हो रही बाधा बड़हरिया . प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण पकड़ी पंचायत के गौसीहाता गांव की सड़क आज भी बदहाल है. इस गांव को बड़हरिया मीरगंज मुख्य मार्ग से दहा नदी तक जाने वाली सड़क का अधिकतर हिस्सा पीसीसी हो चुका है. लेकिन बीच गांव में रामश्राय भगत, […]
सड़क पड़ी अधूरी, आवागमन में हो रही बाधा बड़हरिया . प्रशासनिक व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण पकड़ी पंचायत के गौसीहाता गांव की सड़क आज भी बदहाल है. इस गांव को बड़हरिया मीरगंज मुख्य मार्ग से दहा नदी तक जाने वाली सड़क का अधिकतर हिस्सा पीसीसी हो चुका है. लेकिन बीच गांव में रामश्राय भगत, भरत प्रसाद, मो रफीक, जलालुदीन आदि के घर के सामने 50 फुट सड़क आज भी अधूरी है, जिससे आवागमन में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि 50 फुट अधूरी सड़क पीसीसी नहीं तो सोलिंग कर दी जाती, तो आवागमन में असुविधा नहीं होती. इधर दहा नदी से गोपाल साह के दरवाजे तक पीसीसी कर दिया गया है. लेकिन सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टट्की भरायी नहीं हो पायी है. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.