पूर्व सीएस का जाली पत्र लेकर पहुंचे ज्वाइन करने

पूर्व सीएस का जाली पत्र लेकर पहुंचे ज्वाइन करने पोल खुलने के बाद दोनों व्यक्ति उल्टे पांव भागे अस्पताल सेप्रधान लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर आये थे ज्वाइन करनेफोटो: 30- पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी के जाली दस्तखस्त से जारी पत्र.सीवान . बुधवार को सदर अस्पताल में दो व्यक्ति पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 6:41 PM

पूर्व सीएस का जाली पत्र लेकर पहुंचे ज्वाइन करने पोल खुलने के बाद दोनों व्यक्ति उल्टे पांव भागे अस्पताल सेप्रधान लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर आये थे ज्वाइन करनेफोटो: 30- पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार चौधरी के जाली दस्तखस्त से जारी पत्र.सीवान . बुधवार को सदर अस्पताल में दो व्यक्ति पूर्व सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी के दस्तखत से जारी पत्र को लेकर प्रधान लिपिक व डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर ज्वाइन करने के लिए पहुंचे. कर्मचारियों ने जब उस पत्र के विषय में सीएस कार्यालय से पता किया, तो मालूम चला कि उस नंबर का कोई पत्र जारी ही नहीं हुआ है. उसके बाद कर्मचारियों ने दोनों को अस्पताल प्रबंधक के पास भेज दिया. उन्होंने दोनों को बताया कि पत्र जाली है. उसके बाद दोनों उल्टे पांव भाग खड़े हुए. एक व्यक्ति जो डाटा इंट्री पद पर ज्वाइन करने आया था, उसका पत्रांक नंबर 1760/15 था. पत्र 28 दिसंबर, 2015 को जारी हुआ था. पत्र में अभ्यर्थी दीपक कुमार पुत्र मनोज सिंह ग्राम बसांव बसंतपुर जिला सीवान को प्रेषित था. पत्र में लिखा गया था कि दीपक कुमार की नियुक्ति माननीय न्यायालय के आदेश पर की गयी है.पत्र में सभी दस्तावेज को सत्यापित करने के बाद नियुक्ति की कार्यवाही करने का आदेश देने की बात लिखी थी.पत्र में छह जनवरी तक अपने दस्तावेज की पुन: जांच करा कर योगदान देने की बात लिखी थी. दूसरा व्यक्ति जो प्रधान लिपिक के पद पर योगदान देने आया था, उसका नाम पता नहीं चल सका. इस सबंध में सिविल सर्जन डॉ शिवचंद्र झा से पक्ष लेने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

Next Article

Exit mobile version