कस्टम ड्यूटी पेड कर हसमुद्दीन दुबई ले गया चूड़ा व तिलकुट
कस्टम ड्यूटी पेड कर हसमुद्दीन दुबई ले गया चूड़ा व तिलकुट मैरवा . मकर संक्राति के अवसर पर चूड़ा-तिलकुट खाने की भारतीय परंपरा को विदेशों में भी अपने लोगों के बीच हसमुद्दीन ने यादगार बना दिया़ बुधवार को चूड़ा व तिलकुट के साथ दुबई जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो कस्टम ऑफिसर ने […]
कस्टम ड्यूटी पेड कर हसमुद्दीन दुबई ले गया चूड़ा व तिलकुट मैरवा . मकर संक्राति के अवसर पर चूड़ा-तिलकुट खाने की भारतीय परंपरा को विदेशों में भी अपने लोगों के बीच हसमुद्दीन ने यादगार बना दिया़ बुधवार को चूड़ा व तिलकुट के साथ दुबई जाने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा, तो कस्टम ऑफिसर ने अधिक वजन होने के कारण उसे कस्टम ड्यूटी पेड करने को कहा. इसका भुगतान उसने कर दिया़. हसमुद्दीन त्योहार की सौगात लेकर दुबई जाना चाहता था़. उसके प्रयास से दुबई में उसके मित्र मकर संक्रांति के अवसर पर चूड़ा- तिलकुट का मजा ले सकेंगे.