किसानों को पॉपुलर पेड़ लगाने को दिया गया प्रशक्षिण
किसानों को पॉपुलर पेड़ लगाने को दिया गया प्रशिक्षणहसनपुरा . प्रखंड के लहेजी स्थित उत्कृष्ट किसान हामिद खान के आवास पर गुरुवार को सैकड़ों किसानों को पॉपुलर पेड़ लगाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनर संजीव सुमन ने बताया कि पॉपुलर पेड़ लगाने का उचित समय 15 दिसंबर से 10 फरवरी तक है. किसान अपने खेतों […]
किसानों को पॉपुलर पेड़ लगाने को दिया गया प्रशिक्षणहसनपुरा . प्रखंड के लहेजी स्थित उत्कृष्ट किसान हामिद खान के आवास पर गुरुवार को सैकड़ों किसानों को पॉपुलर पेड़ लगाने का प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनर संजीव सुमन ने बताया कि पॉपुलर पेड़ लगाने का उचित समय 15 दिसंबर से 10 फरवरी तक है. किसान अपने खेतों में कृषि वानकी कर खेत के किनारे पॉपुलर का पेड़ लगा कर दो गुना लाभ उठायें. श्री खान ने बताया कि इस पेड़ की खरीदारी अब हर जगह पूरे राज्य में होने वाली है. बिहार में 110 फैक्टिरियां प्लाई की लगने जा रही हैं,अब पॉपुलर हर जिले में बिकेगा. मौके पर श्रीराम प्रसाद, अनिल कुमार प्रसाद, अफरोज खान, उमाशंकर साह, जलालुद्दीन खान, रामाशीष पाल, अतुल्लाह खान, श्रीराम साह समेत कई किसान उपस्थित थे.