नप में सामग्री की खरीदारी पर सदस्यों ने जतायी नाराजगी
छह माह में ही खराब हो गयी एलइडी लाइट खरीदारी के एक साल बीत जाने पर भी नहीं चली मिनी जेसीबी महाराजगंज : नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व रोशन रखने के लिए एक साल पूर्व नगर पंचायत में कुछ आवश्यक सामग्री खरीदी गयी. गुणवत्ता विहीन होने के कारण 18 लाख की जेसीबी खरीदारी के […]
छह माह में ही खराब हो गयी एलइडी लाइट
खरीदारी के एक साल बीत जाने पर भी नहीं चली मिनी जेसीबी
महाराजगंज : नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व रोशन रखने के लिए एक साल पूर्व नगर पंचायत में कुछ आवश्यक सामग्री खरीदी गयी. गुणवत्ता विहीन होने के कारण 18 लाख की जेसीबी खरीदारी के बाद से खराब पड़ी है.
न उसको कंपनी से बनवाया जा रहा है न वापस किया गया. वहीं शहर में लगायी गयी एलइडी लाइट छह माह में ही खराब होने लगीं. जबकि एक एलइडी 29 हजार की लागत से खरीदी गयी थी. वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, माला देवी, इंसाद आलम उर्फ कैश आदि लोगों ने जांच की मांग की है.
क्या कहती हैं अधिकारी
नगर पंचायत में खरीदा गया सभी सामान वारंटी के अंतर्गत है. उसको ठीक करवाना नगर पंचायत व कंपनी की जिम्मेवारी है. एलइडी लाइट मरम्मती के लिए कंपनी से तकनीशियन आये हुए हैं. लाइट मरम्मती का कार्य चल रहा है. वहीं जेसीबी की खराबी की लिखित सूचना कंपनी को दी गयी है. उसे अविलंब ठीक करा लिया जायेगा.
शारदा देवी, नप अध्यक्ष, महाराजगंज