बांग्लादेशियों सहित सभी भेजे गये जेल
सीवान : नगर थाने के मखदुम सराय मुहल्ले से मंगलवार को गिरफ्तार पांचों बांग्लादेशियों सहित 12 अपराधियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. सभी अपराधियों पर दो नये मामले में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला नगर सराय थाने में कांड संख्या 30/16 थानाध्यक्ष फेराज अहमद के बयान पर […]
सीवान : नगर थाने के मखदुम सराय मुहल्ले से मंगलवार को गिरफ्तार पांचों बांग्लादेशियों सहित 12 अपराधियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया. सभी अपराधियों पर दो नये मामले में दर्ज किये गये हैं. पहला मामला नगर सराय थाने में कांड संख्या 30/16 थानाध्यक्ष फेराज अहमद के बयान पर दर्ज किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि गिरफ्तार सभी अपराधी हथियारों से लैस हो कर डकैती की योजना बना रहे थे.
दूसरा मामला नगर थाने में 31/16 दर्ज किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार अपराधियों ने जाली फरेब कर आधार कार्ड व वोटर आइडी कार्ड बनवाया है. गिरफ्तार पांचों बांग्लादेशी अपराधियों पर विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत आरोपित किया गया है. इसमें आरोप लगाया गया है कि बिना पासपोर्ट व वीजा के पांचों बांग्लादेशी गैर कानूनी तरीके से रह रहे थे.