पुस्तक मनुष्य की सबसे बड़ी दोस्त : डीइओ

पुस्तक मनुष्य की सबसे बड़ी दोस्त : डीइओ फोटो 12 पुस्तक मेले का उद्घाटन करते अतिथि 13 मेले में मौजूद पुस्तकेंपुस्तक मेला सह आयुर्वेद योग चिकित्सा परार्मश शिविर का उद्घाटन सीवान. शुक्रवार को नगर के डीएवी मोड़ स्थित दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभा कक्ष में पुस्तक मेला सह आयुर्वेद योग चिकित्सा परार्मश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

पुस्तक मनुष्य की सबसे बड़ी दोस्त : डीइओ फोटो 12 पुस्तक मेले का उद्घाटन करते अतिथि 13 मेले में मौजूद पुस्तकेंपुस्तक मेला सह आयुर्वेद योग चिकित्सा परार्मश शिविर का उद्घाटन सीवान. शुक्रवार को नगर के डीएवी मोड़ स्थित दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सभा कक्ष में पुस्तक मेला सह आयुर्वेद योग चिकित्सा परार्मश शिविर का उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अखिलेश्वर प्रसाद, डाॅ प्रो मनोज कुमार मिश्र, अधिवक्ता संघ के सचिव शंभु दत्त शुक्ला, पूर्व प्राचार्य आरके गिरि ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी श्री प्रसाद ने कहा कि पुस्तक मनुष्य की सबसे बड़ी दोस्त है. पुस्तक हमेशा सही-बुरे का ज्ञान देती है. डाॅ श्री मिश्र ने कहा कि आचार्य की पुस्तकें हमें ज्ञान के साथ जीवन पद्धति को भी सिखलाती हैं. व्यक्ति के आहार, विहार एवं रचनात्मक व्यवहार को भी सिखलाती हैं. श्री शुक्ल ने कहा कि व्यक्ति एवं समाज के निर्माण में पुस्तकों का सर्वाधिक महत्व है. चिकित्सक डाॅ केडी रंजन ने कहा कि आज युवा इंटरनेट एवं इलेक्ट्राॅनिक्स दुनिया के युग में पुस्तकों से काफी दूर हो गया है, जिससे वह हिंसक एवं अवसाद ग्रस्त हो जाता है. इसलिए अाचार्य श्री राम शर्मा की पुस्तकों की सर्वाधिक आवश्यकता है. मौके पर डाॅ सुधांशु शेखर त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश, डाॅ शुभनारायण तिवारी, मनोज तिवारी, संजय पांडे, प्रकाश पांडे उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version