मछली मारने के विवाद में एक घायल
मछली मारने के विवाद में एक घायल हसनपुरा . एमएच थाने के कबिलपुरा गांव स्थित दहा नदी में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि अरंडा गांव निवासी नौशाद अली पिता मो ताज शुक्रवार को दहा नदी में मछली मारने गया था. तभी […]
मछली मारने के विवाद में एक घायल हसनपुरा . एमएच थाने के कबिलपुरा गांव स्थित दहा नदी में मछली मारने को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि अरंडा गांव निवासी नौशाद अली पिता मो ताज शुक्रवार को दहा नदी में मछली मारने गया था. तभी कबिलपुरा गांव निवासी रामाधार का पुत्र मिठु यादव और उसके अन्य चार साथियों ने जबरन मछली छीन ली. इसी बीच मारपीट व विवाद हो गया, जिसमें नौशाद अली बुरी तरह घायल हो गया. घायल का इलाज पीएचसी हसनपुरा में कराया गया . इस मामले में घायल नौशाद अली ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना की सूचना मिलते ही एमएच नगर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं. सरयू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकीफोटो 14 -स्नान करते श्रद्धालु.सिसवन . शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर सरयू नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान-दान किया. गयासपुर, सिसवन, भागर, जई छपरा के साथ कई अन्य घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने डुबकी लगायी. वहीं सिसवन में मेले का आयोजन किया गया. स्थानीय प्रशासन द्वारा बैरेकेडिंग की व्यवस्था नहीं की गयी थी, लेकिन सभी घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा नौका, तैराकी, नदी तट पर मौजूद थे. इस मौके पर सीओ रामेश्वर सिंह, सीआइ अशोक कुमार पांडेय, सिसवन थानाध्यक्ष देवकिशोर प्रसाद, ब्रजबिहारी भगत समेत कई पदाधिकारी घाटों पर मौजूद थे.