मकर संक्रांति पर हुआ चूड़ा-दही का भोज
मकर संक्रांति पर हुआ चूड़ा-दही का भोजभगवानपुर हाट . प्रखंड में मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही का भोज हुआ. सुबह से लोगों ने नदी एवं तालाबों में स्नान कर मंदिरों में पूजा- अर्चना कर चूड़ा-दही का आनंद उठाया. कई स्थानों पर लोगों ने अपने शुभचिंतकों को चूड़ा-दही का भोजन कराया. हर्षोलास के माहौल में मकर संक्रांति […]
मकर संक्रांति पर हुआ चूड़ा-दही का भोजभगवानपुर हाट . प्रखंड में मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही का भोज हुआ. सुबह से लोगों ने नदी एवं तालाबों में स्नान कर मंदिरों में पूजा- अर्चना कर चूड़ा-दही का आनंद उठाया. कई स्थानों पर लोगों ने अपने शुभचिंतकों को चूड़ा-दही का भोजन कराया. हर्षोलास के माहौल में मकर संक्रांति मनायी गयी.जेइ ने प्राथमिकी के लिए थाने को दिया आवेदन भगवानपुर हाट . बिजली विभाग के कनीय अभियंता नीतीश कुमार ने रविवार की रात्रि में चार ट्रांसफॉर्मरों की चोरी को लेकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने की . गत रविवार की रात्रि मीरा टोला, नवा टोला, विलासपुर, ब्रह्मस्थान से ट्रांसफॉर्मर की चोरी की गयी थी.