राज्यसभा में बहुमत नहीं होने से नहीं पास हो रहा जीएसटी बिल : सांसद

राज्यसभा में बहुमत नहीं होने से नहीं पास हो रहा जीएसटी बिल : सांसद फोटो 17- प्रेस वार्ता करते सांसदसीवान. राज्यसभा में भाजपा को बहुमत नहीं होने के कारण विपक्षी दल जीएसटी बिल पास नहीं होने दे रहे हैं. साथ ही सदन चलने पर केवल हंगामा कर रहे हैं. ये बातें शुक्रवार को सांसद ओमप्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

राज्यसभा में बहुमत नहीं होने से नहीं पास हो रहा जीएसटी बिल : सांसद फोटो 17- प्रेस वार्ता करते सांसदसीवान. राज्यसभा में भाजपा को बहुमत नहीं होने के कारण विपक्षी दल जीएसटी बिल पास नहीं होने दे रहे हैं. साथ ही सदन चलने पर केवल हंगामा कर रहे हैं. ये बातें शुक्रवार को सांसद ओमप्रकाश यादव ने प्रेसवार्ता के दौरान कहीं . उन्होंने कहा कि बिहार में अपराधियों का साम्राज है. जब से महागंठबंधन की सरकार बनी है, लोग पलायन कर रहे हैं. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की कि जो टैक्स राज्य सरकार ने आम लोग के उपभोग की वस्तुओं पर बढ़ाया है, उसे वापस लें. इस दौरान पूर्व विधायक डाॅ देवरंजन, महिला जिलाध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार रोज, जिला पार्षद प्रद्युम्न राय, संजय पांडे, राहुल तिवारी, प्रदीप सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version