मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी रघुनाथपुर/दरौली . मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को रघुनाथपुर के नरहन स्थित सरयू नदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान किया़. मेले में भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे़ इसके साथ ही साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2016 6:26 PM

मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं ने लगायी डुबकी रघुनाथपुर/दरौली . मकर संक्रांति के अवसर पर शुक्रवार को रघुनाथपुर के नरहन स्थित सरयू नदी के तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान किया़. मेले में भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे़ इसके साथ ही साथ पतार, आदमपुर, कौसड़, गभीरार, रकौली आदि घाटों पर लोगों ने स्नान किया. वही दरौली के पंचमंदिरा घाट साथ ही मलपुरवा, अमरपुर, नरौली, करनमहा, शिवाला आदि अन्य घाटों पर भी लोगों ने ड़बकी लगायी. मकर संक्रांति देती है सामाजिक समरसता का संदेश : राजारामरघुनाथपुर . मकर संक्रांति का त्योहार हमें सामाजिक समरसता का संदेश देता है. उक्त बातें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राजाराम ने संघ द्वारा आयोजित मकर संक्राति उत्सव के दौरान कहीं. उन्होंने बताया कि यह त्योहार हमें एकजुट रहने के साथ समाज में छुआछुत दूर करने का संदेश देता है़. इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया़ इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, राघव कुमार, विजय शुकर, दिनेश कुमार, निपेंद्र सिंह, कुंदन सिंह, डाॅ मुकुल सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे़.

Next Article

Exit mobile version