profilePicture

शराब पीने पर मरीज को अस्पताल से निकाला

सीवान : शुक्रवार को सदर अस्पताल में भरती मरीज को हंगामा करना महंगा पड़ा. दुर्घटना में एक पैर गंवा चुके मरीज को तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह ने भरती कराया था, जिसे शुक्रवार को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम ने भगा दिया. सदर प्रखंड के बिंदुसार गांव निवासी सच्चिदानंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 12:27 AM
सीवान : शुक्रवार को सदर अस्पताल में भरती मरीज को हंगामा करना महंगा पड़ा. दुर्घटना में एक पैर गंवा चुके मरीज को तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह ने भरती कराया था, जिसे शुक्रवार को शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम ने भगा दिया.
सदर प्रखंड के बिंदुसार गांव निवासी सच्चिदानंद पांडे का पुत्र वेदप्रकाश पांडे मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में वह अपना दाहिना पैर गंवा बैठा. गरीबी व लाचारी के चलते इलाज कराने में अक्षम वेद प्रकाश ने उपचार में मदद के लिए तत्कालीन डीएम संजय कुमार सिंह से गुहार लगायी, जिस पर डीएम ने तत्काल इस संबंध में सिविल सर्जन रहे डाॅ अनिल कुमार चौधरी को भरर्ती कर उपचार कराने का निर्देश दिया. इलाज के दौरान सदर अस्पताल ने पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. वेद प्रकाश के मुताबिक हालात में सुधार होने पर पीएमसीएच से फिर सदर अस्पताल में भरती करा दिया गया. जहां उसका लंबे समय से इलाज चल रहा है.
इस बीच सुबह भरती वार्ड में हंगामा करने की शिकायत पर अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ एमके आलम ने वार्ड में पहुंच कर तहकीकात की तथा अंत में उसके शराब पीकर आये दिन हंगामा करने का आरोप लगाते हुए डिस्चार्ज कर दिया. इस पर मरीज वेद प्रकाश ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा किया तथा डीएम से शिकायत करने की चेतावनी दी. इस संबंध में पूछे जाने पर उपाधीक्षक डाॅ आलम ने कहा कि मरीजों से आये दिन वेद प्रकाश के शराब पीकर हंगामा करने की शिकायत मिलती रही है, जिसके चलते उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version