लाखों के हैं मालिक, पर मांगते हैं भीख

लाखों के हैं मालिक, पर मांगते हैं भीख हर वर्ष अलख जगाते हैं पौहारी बाबा के शिष्यफोटो़ 09- ऊंट के साथ ख मांगते पौहारी बाबा के शिष्य.दरौंदा . मालिक का दरबार बना रहे, भगवान आपका भला करे, पौहारी बाबा की जमात को दरबार से मिले एक समय का भोजन का सामान. यह बातें आजकल क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

लाखों के हैं मालिक, पर मांगते हैं भीख हर वर्ष अलख जगाते हैं पौहारी बाबा के शिष्यफोटो़ 09- ऊंट के साथ ख मांगते पौहारी बाबा के शिष्य.दरौंदा . मालिक का दरबार बना रहे, भगवान आपका भला करे, पौहारी बाबा की जमात को दरबार से मिले एक समय का भोजन का सामान. यह बातें आजकल क्षेत्र में जगह-जगह सुनने को मिल रही है़ं क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के अमीर-गरीब सभी के दरवाजे पर पौहारी बाबा की जमात के नाम पर साधुओं की टोली ऊंट के साथ घूम-घूम कर घर-घर भिक्षाटन करते दिखायी दे रही है़ वर्तमान समय में ऊंट की कीमत एक लाख से कम नहीं है़ इनके ऊंट की पीठ पर अनाज से भरा बोरा लदा रहता है, फिर भी इन्हें एक समय का भोजन मांगते जरा भी संकोच नहीं होता. पौहारी बाबा की जमात के प्रमुख योगी ने टेसुआर निवासी बालेश्वर राम के दरवाजे पर बताया कि हमलोग मिथिलांचल के सीतामढ़ी क्षेत्र के पुनउस के रहने वाले हैं. ऊंट के साथ भिक्षाटन करना इनके क्षेत्र के लोगों का मुख्य पेशा है़ जमात में रामचंद्र दास, बालक दास, भयंकर दास, मनु दास आदि साधु शामिल हैं. योगी बाबा के अनुसर ऊंट का महत्व भिक्षाटन में मिले राशन व अन्य सामान ढोना है़ उन्होंने बताया कि बचपन से इस कार्य से जुड़ा हूं. अब तो हर गांव-शहर की पहचान जुबान पर है़ हर वर्ष आते हैं ओर सुरक्षित एवं परिचित स्थान पर अपना पड़ाव डालते हैं तथा अलग-अलग टोली बना कर ऊंट के साथ भिक्षाटन करते हैं. 11 महिलाओं का हुआ बंध्याकरणदरौंदा़ स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में शनिवार को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत 11 महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया़ शिविर में ऑपेरशन के लिए तैनात डॉ अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी हरिशंकर सिंह, डॉ सुनील प्रसाद, श्रीनिवास सिंह एवं एएनएम सोनामती देवी, कांति देवी, मिश्री लाल यादव एवं अन्य सहयोगियों के द्वारा महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करने के बाद बंध्याकरण किया गया तथा प्रत्येक महिलाओं को प्रोत्साहन के रूप में 14 सौ रुपये दिये गये़

Next Article

Exit mobile version