स्वच्छ भारत अभियान से अछूता है सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन

स्वच्छ भारत अभियान से अछूता है सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन शाम होते ही शौचालय में बदल जाता है स्टेशन का प्लेटफॉर्मजागरूकता अभियान पर लगा प्रश्न चिह्नफोटो : -20- गंदगी से पटा प्लेटफॉर्म.सीवान . प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को रेलवे ने बड़ी प्रमुखता से अपनाते हुए इस कार्य को सर्वोच्च स्थान दिया है. रेलवे के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 6:27 PM

स्वच्छ भारत अभियान से अछूता है सीवान कचहरी रेलवे स्टेशन शाम होते ही शौचालय में बदल जाता है स्टेशन का प्लेटफॉर्मजागरूकता अभियान पर लगा प्रश्न चिह्नफोटो : -20- गंदगी से पटा प्लेटफॉर्म.सीवान . प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को रेलवे ने बड़ी प्रमुखता से अपनाते हुए इस कार्य को सर्वोच्च स्थान दिया है. रेलवे के इस स्वच्छता अभियान का बड़े स्टेशनों पर असर दिखता होगा, लेकिन निचले स्तर पर यह अभियान पूरी तरह से फ्लाॅप दिख रहा है. इसके लिए सिर्फ रेल को ही दोषी नहीं ठहराया जा सकता. स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए स्थानीय राज्य सरकार भी समान रूप से दोषी है. शहर के बीचोबीच स्थित सीवान कचहरी स्टेशन भी एक ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां पर रेलवे का स्वच्छता अभियान पूरी तरह से फ्लाॅप है. सीवान कचहरी स्टेशन पहले स्टेशन था. पर आय कम होने के बाद बाद में इसे हाॅल्ट बना दिया गया. स्टेशन की न तो चहारदीवारी है और न कोई गेट. चारों तरफ से खुला है. बगल में बस डिपो होने के कारण शाम होते ही प्लेटफॉर्म शौचालय में बदल जाता है. लोग प्लेट फार्म पर ही शौच कर देते हैं. पहले की अपेक्षा ट्रेनों की संख्या अधिक होने के कारण इस स्टेशन पर दिन व रात में यात्री अधिक उतरते हैं. लेकिन प्लेटफॉर्म पर गंदगी होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है.गंदगी के कारण अधिकतर यात्री सीवान जंकशन से ही अपनी यात्रा को शुरू व खत्म करना चाहते हैं. मजबूरी में सीवान कचहरी स्टेशन से यात्री ट्रेनों में सवार होते हैं. क्या कहते हैं अधिकारीसीवान कचहरी स्टेशन की सफाई कराने की जिम्मेवारी टिकट बेचने वाले वेंडर की है. हाॅल्ट स्टेशन होने के कारण रेलवे ने वहां पर सफाई करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं दिया है.पीके श्रीवास्तव, डीसीआइ

Next Article

Exit mobile version