विवेकानंद का जीवन अपने आप में एक दर्शन
विवेकानंद का जीवन अपने आप में एक दर्शन नगर के शिखर प्वांइट में हुआ कार्यक्रमफोटो 21 -गोष्ठी में शामिल छात्र-छात्राएं.सीवान. शनिवार को नगर के आंदर ढाला स्थित शिखर प्वांइट में विवेकानंद जयंती सप्ताह के दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया, जिसमें निदेशक इ विपिन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए […]
विवेकानंद का जीवन अपने आप में एक दर्शन नगर के शिखर प्वांइट में हुआ कार्यक्रमफोटो 21 -गोष्ठी में शामिल छात्र-छात्राएं.सीवान. शनिवार को नगर के आंदर ढाला स्थित शिखर प्वांइट में विवेकानंद जयंती सप्ताह के दौरान एक संगोष्ठी का आयोजन छात्र-छात्राओं के बीच किया गया, जिसमें निदेशक इ विपिन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन अपने आप में एक दर्शन है. भारत में उनके जन्म दिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. सन 1893 में अमेरिका के शिकागो शहर में हुए विश्व धार्मिक सम्मेलन में उन्होंने भारत व हिंदुत्व का प्रतिनिधित्व किया था. वे रामकृष्ण परमहंश के शिष्य थे. आज के परिवेश में उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ विनोद कुमार, डाॅ विजय कुमार, इ. केबी महतो, इ एस प्रमाण सहित अन्य लोग उपस्थित थे.