नरहन ने टारी को पांच विकेटों से हराया
नरहन ने टारी को पांच विकेटों से हराया रघुनाथपुर . प्रखंड के कजरासन के खेल मैदान में लगान कप टी 20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच टारी व नरहन टीम के बीच खेला गया. नरहन ने टारी को पांच विकेटों से हरा कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी मनोज […]
नरहन ने टारी को पांच विकेटों से हराया रघुनाथपुर . प्रखंड के कजरासन के खेल मैदान में लगान कप टी 20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच टारी व नरहन टीम के बीच खेला गया. नरहन ने टारी को पांच विकेटों से हरा कर ट्राॅफी पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी मनोज सिंह ने ट्राॅफी दे कर सम्मानित किया. टारी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 18 ओवर में 91 रन बनाये. जवाब में नरहन की टीम ने 19 ओवर में लक्ष्य पूरा कर पांच विकेट से जीत दर्ज कर ली.